अपर पुलिस अधीक्षक ने मालखाने का किया औचक निरीक्षण

5102

मौदहा हमीरपुर। कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने साफ सफाई, मालखाना, दस्तावेजों का गहनता से निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्होंने पुलिसकर्मियों के हथियारों को भी परखा साथ में महिला आरक्षी एवं एस आई सहित कोतवाली प्रभारी से भी हथियारों के बारे में पूंछताछ की तथा असलहों को खोलने व हथियारों में कारतूसों के प्रयोग के बाबत जानकारी भी हासिल की,लेकिन हथियारों को खोलने में ज्यादातर आरक्षी विफल साबित हुए जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने चार घंटे का निरीक्षण बताकर हथियारों को खोलने के प्रयास में जुटे रहने को कहा।


अवगत हो कि कोतवाली परिसर का छमाही निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कोतवाली के महिला हेल्पलाइन सहित बैरक, मालखाना, रसोई आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा कोतवाली में खड़ी गाड़ियों को भी परखा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों के हथियारों को भी जांचा-परखा तथा एक एक अधीनस्थ से हथियारों तथा उनके उपकरणों के बारे में पूंछताछ करते हुए कहीं खुश हुए तो कहीं नाराजगी जाहिर की। हालांकि पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साफ सफाई और अभिलेखों का दुरूस्त पाया गया तो हथियार पुराने होने के कारण तथा उनमें समय से आयलीकरण न होने के कारण उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिये।इस दौरान क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह तथा कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल सहित सभी अधीनस्थ मौजूद रहे।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

5.1K views
Click