अली की रहमत कमेटी ने पेश की इंसानियत

3214

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी – बाबागंज रसूल पुर में अली की रहमत कमेटी ने पेश की इंसानियत की मिसाल। हालात से जूझ रहे हरकेश कुमार जो की जिला सुल्तानपुर के ग्राम गौराबरा मऊ तहसील बल्दीराय के रहने वाले हैं।जिनका सुल्तानपुर मैं स्थित उफ़एजा हॉस्पिटल मैं हार्ड का ऑपरेशन हुआ जिसमें अली की रहमत कमेटी के संचालक इसरार खान व शहाबुद्दीन को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने कमेटी के माध्यम से ₹5000 की मदद की।जिसकी लोगों ने खूब प्रशंसा की और कमेटी के लिए दुआएं भी की कमेटी का कहना है अगर आप लोगों का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो आगे इससे भी ऊपर हमारी कमेटी द्वारा कार्य किया जाएगा इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष सोनी खान, राजा खान,रोमी,मजीद,सुब्बन, असलम, अता मोहम्मद ,अतीक, गुफरान, जुबेर व कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

3.2K views
Click