अवैध असलहों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा

506

हमीरपुर। मौजूदा समय में जनपद में अवैध असलहों का प्रदर्शन चरम सीमा पर है फिर चाहे युवक हो या युवती। इन असलहों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में वायरल करना फैशन सा बन गया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

आपको बता दें कि जिला सहित कस्बा क्षेत्र में अवैध असलहों के साथ प्रदर्शन करना नवयुवकों और युवतियों में होड़ सी मची हुई है। जबकि योगी सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद भी लोग ऐसे प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि समय समय पर वायरल होने वाली फोटो और वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कार्यवाहियां भी कर रही है।

लेकिन इसके बावजूद भी ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरौंदा निवासी दर्शन पाल की 19 वर्षीय पुत्री सोनम का चश्मा लगाकर हांथ में लहरा रहा अवैध असलहा का फोटो वायरल हुआ है जो क्षेत्र के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है वायरल फोटो की जांच पड़ताल कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

  • एमडी प्रजापति
506 views
Click