आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही:डीएम के निर्देश पर पकड़ी गई   अवैध कच्ची शराब, मुकदमा दर्ज

44542

रायबरेली- जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार रायबरेली के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण मेंअपराध निरोधक क्षेत्र 1के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी ।क्षेत्र-1 आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार क्षेत्र-2 आबकारी निरीक्षक रॉबिन आर्या क्षेत्र-3 आबकारी निरीक्षक रमेश यादव क्षेत्र-6 आबकारी निरीक्षक खगेन्द्र सिंह वर्मा मय हमराही की संयुक्त टीम द्वारा थाना मिलएरिया के अन्तर्गत सिद्धा का पुरवा, मालिन का पुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों व संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई।दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 200 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किए गए। आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

44.5K views
Click