मौदहा हमीरपुर – लेखपाल की मनमानी से ग्रामीण परेशान बिना रूपये लिए नहीं करता है काम क्षेत्र के अनुसूचित जाति युवक ने गांव में कार्यरत लेखपाल द्वारा आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए धन की मांग करने तथा धन न देने पर आवेदन निरस्त कर देने व पूछे जाने पर गाली गलौज अभद्र करने की शिकायत उप जिलाधिकारी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार नायक पुरवा निवासी सुरेश कुमार वर्मा ने उप जिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए बताया गांव के लेखपाल मैयादीन आय प्रमाण पत्र बनवाने पर पैसे की मांग कर रहा है पैसा ना देने पर पीड़ित का आवेदन निरस्त कर दिया कारण पूछे जाने पर अभद्रता गाली गलौज कर रहा है पीड़ित ने यह बताया कि लेखपाल द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति से पैसा लेकर एक माह में तीन-तीन बार अलग-अलग धनराशि के प्रमाण पत्र जारी किया गया है जो नियम विरुद्ध है जबकि पीड़ित को बच्चों के शैक्षिक कार्यों के लिए आय प्रमाण पत्र की बेहद आवश्यकता होने के बावजूद निरस्त कर दिया गया जो बहुत ही निंदनीय है गाँव की ही सम्पत कश्यप ने बताया कि मैने अपनी बेटी का निवास प्रमाण पत्र बनने के लिए आन लाइन किया था उसे जारी करने के लिए लेखपाल पांच सौ रूपये मांग रहा था l न देने पर निरस्त कर दिया था जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की थीं तब दुबारा ऑनलाइन किया इसके बाद जारी किया था l राजस्व कर्मचारियों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है ऐसे लेखपालों पर कठोर कार्रवाई करने की जोरदार मांग किया है।
एम डी प्रजापति रिपोर्ट


