गणितीय पहेलियों को एक्टिविटी से सुलझाया बच्चों ने
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )। गणित को उलझाऊ व उबाऊ विषय माना जाता है . लेकिन गणित के सवालों को ट्रिक व एक्टिविटी के माध्यम से सुलझाया जाए तो गणित विषय भी रुचिकर बन जाता है . आरबीपीएस द्वारा आयोजित समर कैम्प के चौथे दिन प्राइमरी स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स एक्टिविटी के तहत गणितीय पहेलियों को सुलझाने का टास्क मिला .
छात्र छात्राओं ने बिंदी , तीलियों और रंगों व ज्यामितीय आकारों के माध्यम से इन पहेलियों को सुलझाया . छात्रों ने अपनी एक्टिविटी को सुंदर तरीके से पोस्टर में प्रदर्शित भी किया . तेजस पालीवाल , स्पर्श अग्रवाल , अक्षय सोनी , श्रव्या सोनी , प्रवीन सिंह , आराध्या गुप्ता , अदिति यादव , मन कुशवाहा , कार्तिकेय , शौर्य राठौर , शुभम अग्रवाल , वेदांश , जय जितेन्द्र बडौनिया , अनाया सक्सेना , शिवांश , समीक्षा , जोया , श्रेयस , अविका पांडे, अविका सक्सेना की एक्टिविटी सराहनीय रहीं .
छात्रों की एक्टिविटी को संपादित कराने में उनके माता पिता का सराहनीय योगदान रहा .
इसके पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि जीवन भी गणित की तरह है . दिन प्रतिदन इंसान को समस्याओं से जूझना पडता है . हर समस्या एक समाधान लेकर आती है . गणित हमें सिखाती है कि समस्यायें हैं तो समाधान भी हैं . इसलिए समस्याओँ से डरें नहीं बल्कि उनके समाधान का हिस्सा बनें . उन्हें कहा कि गणित अभ्यास मांगती है . प्रतिदिन अभ्यास करके ही गणित में बेहतर बना जा सकता है .
प्रतियोगिता का संचालन समर कैम्प के समन्वयक मो. अरशद ने किया .