आशा चैरिटेबल ब्लड बैंक पर मकर संक्रांति के औसर पर 8 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान

5470

आशा चैरिटेबल ब्लड बैंक बालीपुर के रक्त कोष में आज रक्तदाता ने मकर संक्रांतिके औसर पर स्वैच्छिक रक्तदान किया रूप . रक्तदाता प्रमुख रूप से प्रदीप जी, फूलचंद्र जी, सुमित जी, हिमांशु जी, धीरज जी, राहुल जी, अमन जी, मनोज जी है उनके द्वारा एक यूनिट रक्तदान किया गया. ब्लड बैंक के संस्थापक अमित सिंह द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।

मतदाताओं ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा ईश्वर की प्रेरणा से आज हमें रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस रक्तदान के माध्यम से हम समाज के युवाओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वर्ष भर में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करें, जिससे शरीर का विकार समाप्त हो जाता है।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

5.5K views
Click