ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

567

लालगंज(रायबरेली)सरेनी थाना।क्षेत्र में ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की।प्रशासन मुस्तैद रहा व सभी स्थानों पर शांति पूर्ण माहौल रहा।दिनभर लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते रहे।सरेनी स्थित ईदगाह में लगभग दो हजार ,गजपतीखेड़ा में लगभग 500, व बरवलिया में लगभग 450 नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की।इसके अलावा पठनाही,भोजपुर,छिवलहा आदि स्थानों पर भी ईद की नमाज अदा की गयी।सरेनी के पूर्व प्रधान मोहम्मद अमीन हाशमी ने कहा कि सभी नमाजियों ने मुल्क में अमन, चैन व सलामती की दुआ मांगी।हिन्दू भाइयों शिवमोहनसिंह,भल्ला सिंह, रवित्रिपाठी, आदि ने भी गले मिलकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी।ईद की नमाज अदा करने वालों में इसराइल खां, मोहम्मद शमीम अहमद, मुजीबखां, आरिफ खान, रहीशे खां, आरिफ खान,पीरगुलाम, अब्दुल गफ्फार खां आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

567 views
Click