दवा व्यवसायी को साँप ने डंसा, परिजनों और ग्रामीणों ने विषधर को पकड़ा

494

अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी लक्ष्मीकांत तिवारी को प्रतिष्ठान की साफ-सफाई करते समय किसी जगह पर साँप बैठा था।

अचानक साफ सफाई करते समय उन्हें उनके दाएं हाथ में सांप ने डस लिया। करीब 1 घंटे बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी।

पीड़ित के परिजन तथा पीड़ित के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने जहां पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया वही एंबुलेंस ना पहुंचने के कारण लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है।

पीड़ित सायम पड़ा हुआ है। अभी चरावा चौराहे पर दहसत के आगोश में सहमा पड़ा पड़ा हुआ है। सांप को क्षेत्रीय लोगों ने तथा परिजनों ने पकड़ा।

  • मनोज कुमार तिवारी
494 views
Click