हमीरपुर -एक पखवाडे बाद फिर महिला का नग्न शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं पिछले पखवाडे भी एक महिला का अर्धनग्न जला हुआ शव मिला था जिसका खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गुरुवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के मौदहा बसवारी मार्ग पर सडक किनारे खेत में एक महिला का निर्वस्त्र शव मिला था जिसे कुत्ते नोच रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फील्ड यूनिट ने मामले की जांच कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम कराने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि पिछले पखवाडे कोतवाली क्षेत्र के रीवन में भी एक महिला का अर्धनग्न अधजला शव मिला था जिस ब्लाईंड मर्डर का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबकि यह ब्लाईंड मर्डर भी पुलिस के सामने नयी चुनौती बन गया है। जिसमे महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।वहीं पुलिस महिला की शिनाख्त की कोशिश में जुट गई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि,पुलिस को सूचना मिली थी कि, सडक किनारे महिला का शव पडा है जिसपर पुलिस ने मौके पर जाकर आगे की कार्यवाही की, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पिछले पखवाडे मिला महिला के शव की पहचान चंदला निवासी गायत्री के रूप में हुई थी जबकि इस मृतक महिला की भी शिनाख्त नहीं होने से आशंका जताई जा रही है कि महिला बाहरी हो सकती है।
विवेक यादव रिपोर्ट


