एडीएम FR ने भारी बारिश को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

65437

अभी कोई गांव बाढ़ से प्रभावित नहीं: एडीएम FR

रायबरेली:- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद में लगातार हो रही बारिश व बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) अमृता सिंह ने तहसील डलमऊ के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें जमाल नगर उर्फ मोहद्दीनपुर, कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों से वार्ता की गई, क्षेत्र में अभी बाढ़ का कोई खतरा नहीं है, लेकिन आगे 3 दिन भारी बारिश होने का अलर्ट है, जिससे ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। अभी कोई गांव बाढ़ से प्रभावित है, किसी गांव या खेत में बाढ़ का पानी नहीं आया है।


अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) ने गांव में ब्लीचिंग व एण्टीलार्वा का छिड़काव, शुद्ध पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने और बाढ़ चौकियों को 24 घण्टें प्रचालित कराने तथा समय-समय पर बाढ़ चौकियों व गांवों का भ्रमण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी डलमऊ अहमद फरीद खान, सीएससी इंचार्ज डॉ० नवीन कुमार, खंड विकास अधिकारी अशोक सचान, पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक, क्षेत्रीय लेखपाल, आशा, एएनएम आदि उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

65.4K views
Click