एडीएम ने बारिश के उपरांत फसल के क्षति आकलन हेतु किया भ्रमण

7386

समस्त तहसीलों में क्षति आकलन हेतु हेल्प डेस्क भी बनायी गई

रायबरेली:- अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ द्वारा आज बारिश के उपरांत फसल के क्षति आकलन हेतु भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया फसलों को विशेष नुकसान नहीं हुआ है। जनपद की समस्त तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार व राजस्व कर्मियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृहद सर्वे किया जा रहा है। सभी तहसीलों में क्षति आकलन हेतु हेल्प डेस्क भी बनायी गई है ।

गेहूँ ख़रीद में तेजी लाने के लिए गेहूँ क्रय केंद्रों, मंडी का निरीक्षण भी राजस्व अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है, इसके साथ ही किसानों से सीधे संवाद कर बिचौलियों से छुटकारा दिलवा कर सीधे खरीद हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिससे जनपद में किसानों को गेहूं विक्रय करने में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

7.4K views
Click