प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज सर्किल के अंतर्गत मांधाता रानीगंज फतनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिसमे मंदिर,स्कूल ,बाज़ार, व अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाके के अनुसार।उक्त रोस्टर के अनुसार मिशन शक्ति,महिलाओं से संभन्धित अन्य कल्याणकारी योजनाओं, व सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।इस जागरूकता अभियान में राजस्व,ब्लॉक व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर उनका सहयोग लिया जाएगा।।ये कुछ दिशा निर्देश दिए गए
यह बातें क्षेत्राधिकारी रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़



611 views
Click