महोबा , अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, मन्दिर उद्घाटन एवं आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय सीमा पर मजबूत सुरक्षा, कानून व्यवस्था और बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा म0प्र0 राज्य व जनपद बार्डर चेक पोस्टों पर भ्रणक कर सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों का निरीक्षण किया गया।
जनपद की अधिकतर सीमा पडोसी राज्य मध्य प्रदेश से जुडी हुई है जिसके दृष्टिगत श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा व आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद में मजबूत सुरक्षा व्यस्था बनाये रखने हेतु अन्तर्राज्यीय सीमा पर संवेदनशीलता के आधार पर 12 इन्ट्री प्वाइंट्स बनाये गये हैं सभी का चिन्हाकन करते हुए बैरियर स्थापित किए गये हैं। जिन पर पुलिस प्रबन्ध को लगातार सक्रिय बनाये रखने हेतु टेंट लगाया गया है साथ ही जनपदीय पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये अस्थाई रुप से आवासित कर उनके रहने, खाने, पीने इत्यादि समस्त मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जा रहा है, इस प्रकार बार्डर चेक पोस्टों पर जनपदीय पुलिस बल की 24 घण्टे अनवरत ड्यूटी लगाई गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये सीमा क्षेत्र में जितने भी वाहन एवं व्यक्ति प्रवेश कर रहे हैं, उन सभी की इन्ट्री हेतु बैरियर पर जिल्दशुदा रजिस्टर रखा गया है जिसमें सभी का विवरण अंकित किया जा रहा है, उद्देश्य स्पष्ट है कि जनपद की सीमा में कोई भी उपद्रवी एवं खुराफाती तत्व प्रवेश न कर पाये और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर जनपद प्रवेश पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद पुलिस की मुस्तैदी से निश्चित ही आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों पर नकेल कसेगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दूबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक निरीक्षक तारा सिंह पटेल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
एमपी सीमा से सटे बार्डर चेक पोस्टों का एसपी ने औचक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को दिए कडे निर्देश
3.7K views
Click