एमपी, एमएलए जैसे ही पत्रकारों के भी फोन अवश्य रिसीव करें अधिकारी

923

मनोज तिवारी ब्यूरोोो चीफ अयोध्या
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री ने मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की
सीएम ने कांवड़ यात्रा के सुगम, शांतिपूर्ण आयोजन और स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा, “सारे अफसर एमपी, एमएलए की तरह ही पत्रकारों से भी बात करेंगे। उनके फोन उठाएंगे। अगर कहीं व्यस्त हैं और फोन नहीं उठाएंगे,वापस कॉल बैक करेंगे।”

923 views
Click