और जब युवक के ऊपर डंडों और चप्पलों की होनी लगी बरसात, वीडियो वायरल

4102

सलोन,रायबरेली।हाथों में डंडा और चप्पलों से एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में एक खेत मे हरे पेड़ के डंडे से युवक की जमकर पिटाई की जा रही है।यही नही वीडियो में कान पकड़कर पीडित युवक से उठक बैठक भी करवाया जा रहा है।घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के कोडरी धरई ग्राम सभा की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक धरई गांव के रहने वाले गुड्डू पुत्र शीतला प्रसाद को बर्बरता पूर्वक पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो में किसी लड़की का जिक्र करते हुए पीडित युवक को चप्पलों से मारा जा रहा है।घटना के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगो की संख्या वीडियो में देखी जा रही है।युवक को खेत किनारे ले जाकर पहले कान पकड़कर उठक बैठक करवाया जाता है फिर उसी ग्रुप के दूसरे आदमी द्वारा हरे डंडे से पीड़ित युवक की बेहरमी से पिटाई की जा रही है।वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए युवक को पिटता दिखाई दिया कि इस गांव की लड़की के साथ दुबारा देखा तो अंजाम बुरा होगा।इस सम्बंध में सलोन कोतवाल बृजमोहन ने बताया कि वीडियो के बारे में जानकारी नही है।लेकिन पीडित युवक ने बेटे के साथ आरोपियो के द्वारा हुई मारपीट का जिक्र करते हुए तहरीर दी थी।जिसमे सुरेन्द,नन्हे,ननकू,आकाश,चिंगु,पिंटू,नामजद सहित बीस अज्ञात के विरुद्ध धारा147,323,504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

4.1K views
Click