बाँदा। कॅरोना -19 वैश्विक महामारी में लाकडाउन के चलते आज चित्रकूट के मण्डल आयुक्त गौरव दयाल व डीआईजी चित्रकूट धाम मण्डल दीपक कुमार ने मण्डल के महोबा जनपद निरीक्षण किया। महोबा के जैतपुर, कुलपहाड़ व महोबा में गरीबो को राशन वितरित किया, साथ ही लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग, का पालन करने के साथ साथ किसी भी प्रकार की समस्या होने पर साशन और प्रसाशन को अवगत करवाने के लिए लोगो को कहा ।
3.2K views
Click