कस्वे में धूमधाम से निकली गई कलश यात्रा

1797

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बीला दक्षिण के प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया गया। दिनांक 01 फरवरी 2024 दिन गुरुवार मंदिर परिसर से कन्याओं व महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर डीजे, घोड़े, बैंड बाजा व ढोल नगाड़ों के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए भव्य कलश यात्रा निकालकर इस शुभ मंगल बेला का शुभारंभ किया। मन्दिर के महंत श्री भरतदास महाराज जी ने बताया की इस सात दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा को व्यास आचार्य पंडित श्री प्रीतम शास्त्री जी महोबा के द्वारा भक्तो को सात दिनों तक कथा का रसपान कराया जाएगा। साथ ही विश्राम दिनांक 07 फरवरी 2024 दिन बुधवार को विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया की मेला आयोजन में दुकानदारों को निशुल्क बिजली, पानी, खाना की व्यवस्था हनुमान मंदिर के भक्तो की कमेटी द्वारा कराई जाएगी। इस दौरान मुख्य यज्ञ यजमान महेश संगीता धुरिया, मुख्य यजमान शिवकुमार ज्ञानवती कुशवाहा हरिशंकर द्विवेदी, सुमित तिवारी, शशांक पांडेय, प्रदीप सिंह, हर्ष तिवारी, राहुल, ललित सिंह, सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

1.8K views
Click