काकुन सरकार पर भक्तों की उमड़ी भीड़, पूजा अर्चना कर की गई परिवार की सुख समृद्धि की कामना

2844

महोबा , बुंदेलखंड के महोबा जिले के चरखारी ब्लॉक के ग्राम काकून सरकार के नाम से प्रसिद्ध मंदिर में मंगलवार की सुबह से श्रद्धालुओं की भारी मात्रा में भीड़ दिखाई दी। श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना लेकर बालाजी महाराज के चरणों पर मत्था टेका एवं यहां के महंत रमेशचंद्र गिरी ने बताया कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना लेकर बालाजी महाराज के चरणों पर मत्था टेकता है।

उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है एवं बताया कि यहां पर बालाजी महाराज की अलौकिक शक्ति एवं कई चमत्कारी रहस्य है यहां पर जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर बालाजी महाराज के चरणों में रखता है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है एवं उन्होंने बताया कि यहां पर कई चमत्कारी अलौकिक शक्तियां एवं चमत्कार से लेकर बालाजी महाराज के कई रहस्य है यह मंदिर कानून सरकार के नाम से पूरे बुंदेलखंड पर विख्यात है यहां पर जो भी मनोकामना लेकर आता है कुश्ती मनोकामना बालाजी महाराज पूरी करते हैं।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

2.8K views
Click