कुख्यात गो-तस्कर गिरफ्तार, 5 हज़ार का था इनाम

2359
EajH8HDU4AAtzBW
पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त
कौशाम्बी | पिपरी पुलिस ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए कुख्यात गौ-तस्कर अबरार को गिरफ्तार किया है। अबरार पर पुलिस ने 5 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भगवतपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। 
 
प्रभारी इन्स्पेक्टर पिपरी विनोद कुमार ने बताया, पुलिस को सूचना मिली कि गोवंश निवारण व् पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित अभियुक्त अबरार पुत्र अफसार निवासी चितापुर प्रयागराज भगवतपुर मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस ने घेरा बंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अबरार पर 5 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अब अभियुक्त की लिखपढ़ि कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। 
2.4K views
Click