RAEBARELI News -रायबरेली में रोडवेज़ बस की सड़क किनारे खड़े डम्पर से भीषण टक्कर होगा गई, टक्कर में रोडवेज़ बस के ड्राइवर की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना मिल एरिया थाना इलाके के रतापुर चौराहे के पास सुबह सुबह हुई है

बताया जा रहा है कि प्रयागराज से चलकर लखनऊ जा रही रोडवेज़ बस अचानक सड़क किनारे खडे डम्पर से अनियंत्रित होकर टकरा गई। आसपास के लोगों ने तेज़ धमाके जैसी आवाज़ सुनी, तुरंत स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस के पास पहुँच कर उस पर सवार यात्रियों का रेसक्यू शुरू कर दिया। बस पर सवार लगभग आधा दर्जन यात्रियों और ड्राइवर को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।जहाँ डॉक्टरों ने प्रयागराज निवासी 54 वर्षीय ड्राइवर अंजनी कुमार शुक्ला को मृत घोषित कर दिया वही कुछ घायल यात्रियों को जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है वही कुछ यात्रियों को हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है।वही मृतक चालक के शव को पुलिस ने कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
अनुज मौर्य रिपोर्ट