श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन 10 से 12 जुलाई को

3110

प्रतापगढ़। लीला पैलेस मीरा भवन के पास प्रतापगढ़ शहर में गुरुदेव नारायण की कृपा से 10, 11,12 जुलाई को एक श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें भारत के कोने कोने से लगभग 25 संतो का आगमन हो रहा है।

यज्ञाचार्य राष्ट्रपति सम्मान से विभूषित डॉ राम नारायण मिश्र शास्त्री संपादक रामानुज पंचांगम के नेतृत्व में संपन्न होगा।

आज भगवान श्री जगन्नाथ जी को आमंत्रित करने के लिए दास सपरिवार जगन्नाथपुरी के लिए प्रयागराज बमरौली हवाई अड्डे से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुआ। आप सब की कृपा बनी रहे दास का कोटि-कोटि नमन एवं वंदन। आप सभी से अनुरोध है कृपया यज्ञ में पधार कर भगवान नारायण के मूल मंत्रों एवं श्री विष्णु सहस्त्रनाम नाम से अपनी आहुति देने की कृपा कीजिए।

दासानुदास ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास रामानुज आश्रम संत रामानुज मार्ग शिव जी पुरम प्रतापगढ़।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
3.1K views
Click