गौरा इंटर कॉलेज के अध्यापक की फेसबुक आईडी हुई हैक, हैकर्स ने उनके मित्रों से मांगे ₹12000

2222

अनुज मौर्य की रिपोर्ट

रायबरेली

गौरा इंटर कॉलेज के अध्यापक की फेसबुक आईडी मैसेंजर हुआ हाईजैक। लोगों से मांग रहा है पैसे। अर्जेंट होने की बात कहकर ₹12000 राजेश मिश्रा के रूप में मांग की जा रही है। जगतपुर के रहने वाले हैं राजेश मिश्रा। रिटायर मास्टर उमा नाथ मिश्रा के पुत्र जो कि अब मुंशीगंज में रहते है। उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई उन्होंने फेसबुक के माध्यम से लोगों से अपील किया कि कतई यह पैसा उन्हें मत भेजें।

 

2.2K views
Click