ग्राम प्रधान के मित्र ने एसडीएम बन कर कर दिया फर्जी पट्टा

1274

रायबरेली-एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं पर नकेल कसने की बात कह रही है जिसके लिए एंटी भू माफिया का भी गठन किया गया लेकिन वह शायद अब सिर्फ कागजों पर ही दौड़ रहा है धरातल पर तो कुछ और ही हो रहा है गरीबों की जमीनों पर जबरन अवैध कब्जा कर दबंग अट्टहास कर रहे हैं वही भूमाफिया जिले में इतने ज्यादा सक्रिय हो चुके हैं कि जिला प्रशासन को भी मात देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं उप जिला अधिकारी बनकर लोहानीपुर के ग्राम प्रधान के पंचायत मित्र ने कर दिया फर्जी पट्टा पीड़ित न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के लगा रहा दर्द और चक्कर मामला रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहानीपुर गांव का है जहां मुकेश सोनकर पुत्र स्वर्गीय जंगली प्रसाद सोनकर निवासी ग्राम बऊआ मजरे लोहानीपुर परगना व सदर तहसील ने उप जिला अधिकारी व जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अवधेश उर्फ सोनू ग्राम प्रधान के पंचायत मित्र ,
सैयद उमर निजामी पूर्व प्रधान पति ,
पप्पू वर्तमान ग्राम प्रधान उपरोक्त उक्त गांव के निवासी गण रहने वाले हैं जिनके खिलाफ पीड़ित मुकेश सोनकर ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह भूमिहीन खेतिहर मजदूर हैं विपक्षी दबंग सारंग विस्तार वादी नीत के अपराधिक मनोदशा के व्यक्ति हैं जो वर्तमान समय में भूमि प्रबंधक समिति के सदस्य हैं जो कि अपने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जबरन प्रार्थी के बुजुर्ग गाटा संख्या 203 पर फर्जी पट्टे के आधार पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि वर्तमान में उक्त गाटा संख्या 203 बंजर अंकित है यही नहीं पीड़ित ने आरोप लगाया कि कब्जा करने के बाद उस पर निर्माण कराया जा रहा था और घोड़े को जेसीबी से हटाकर बाहर कर दिया मना करने पर एलानिया धमकी दी और मारपीट करने पर आमादा हो गए जिससे डरकर पीड़ित ने मामले की सूचना डायल 112 को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्य को रुकवा दिया जिससे नाराज विपक्षी दबंगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी व गांव छोड़ कर भाग जाने की धमकी दी जिस के संबंध में पीड़ित ने थाना कोतवाली नगर सहित अन्य जगहों पर शिकायती पत्र दिया है लेकिन अब तक किसी की कोई कार्यवाही नहीं हुई है फिलहाल कोतवाली पुलिस की मानें तो उनका कहना है कि राजस्व का मामला है राजस्व विभाग निर्देशित करेगा तभी पुलिस कोई एक्शन ले पाएगी पीड़ित न्याय के लिए जिला प्रशासन की चौखट ऊपर बीते कई दिनों से न्याय हेतु चक्कर लगा रहा है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

1.3K views
Click