ग्राम विकास अधिकारी, पत्नी समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी का दर्ज हुआ मुकदमा

146167

सलोन,रायबरेली.न्यायालय के आदेश पर विकास खंड सलोन में पूर्व में तैनात ग्राम विकास अधिकारी उसकी पत्नी समेत तीन लोगो पर धोखाधडी करके लाखों रुपए हड़पने व धमकाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।खारा का पुरवा मजरे अगई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ निवासी विजय प्रकाश मिश्रा पुत्र रवि शंकर मिश्रा ने न्यायालय में एक याचिका दायर की है।आरोप है कि अनीश कुमार सिंह पूर्व में विकास खंड सलोन में तैनात थे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी ने औनानीस गांव में अपनी पत्नी शिप्रा सिंह के नाम गाटा संख्या 537 अंतर्गत 0.1256 हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराया था। तथा सलोन से स्थानांतरण होने के बाद वह अपनी जमीन को बेचना चाहते थे। पीड़ित का आरोप है कि वह जमीन को खरीदने के लिए राजकुमार वर्मा पुत्र राम अवध वर्मा निवासी पूरे गंगा शुक्ल मजरे दुबहन थाना सलोन के माध्यम से 8,75,000 रुपए में जमीन का सौदा तय किया गया था। तथा जमीन खरीदने के एवज में एक लाख रुपए की अग्रिम जमा राज कुमार वर्मा को दिया था। तथा भू स्वामी शिप्रा सिंह के एचडी एफसी बैंक खाते में 08 अक्टूबर 2024 को चालीस हजार रुपए व 17 अक्टूबर 2024 को उसी खाते 45 हजार रुपए जमा कराया था। इसके बाद जब ग्राम विकास अधिकारी अनीश कुमार सिंह व उनकी पत्नी शिप्रा सिंह से जमीन को बैनामा करने की बात कही तो उन्होंने बैनामा करने से इंकार कर दिया। और बताया कि उक्त जमीन वह किसी और को बेंच चुके है।अब वह जमीन का बैनामा नहीं करेंगे। जब पीड़ित ने अपना पैसा वापिस मांगा तो वीडीओ ने भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया और जान से मारवाने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि जब वह आरोपियों के विरुद्ध सलोन थाने में शिकायत करने गया तो पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर आरोपित वीडियो अनीस कुमार सिंह,पत्नी शिप्रा सिंह और राजकुमार वर्मा के विरुद्ध संबंधित मामले में केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

146.2K views
Click