वाराणसी: मिर्जामुराद राजातालाब तहसील अन्तर्गत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से रविवार शाम को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व ज़िलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह पिंटू रहे। मिर्जामुराद स्थित पूर्व ज़िलाध्यक्ष के आवास पर एकत्रित पत्रकारों ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर अपने पूर्व ज़िलाध्यक्ष का ज़ोरदार स्वागत किया।
इस दौरान शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सबसे बड़ा संगठन अपना ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन है। इस बात से यह स्पष्ट होता है कि जिस लगन व मेहनत से आप काम करते है उसी का प्रतिफल है कि हम प्रदेश के बड़े संगठनों में से एक है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से अलग हटकर मिशन की भावना से जनहित में पत्रकारिता करें। जनहित की भावना से कार्य करना एक पत्रकार की जिम्मेदारी है। शासन या प्रशासन की कमियों को सार्वजनिक कर देश, प्रदेश व समाज हित हमारे लिए सर्वोपरि है। इसके पहले सदर तहसील उपाध्यक्ष विजय शंकर चौबे ने राजातालाब में ग्रापए को मज़बूत बनाए जाने. नए सदस्यता फार्म व नवीनीकरण एवं पत्रकारों के समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में सदर तहसील पूर्व अध्यक्ष जयंत सिंह, अरूण कुमार पाठक, राजकुमार गुप्ता, लवकुश मोदनवाल, रमेश कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- राजकुमार गुप्ता