रायबरेली-तीन दिन पूर्व घर से लापता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ट्यूबवेल के हौद में अधेड़ का शव पानी में तैरता हुआ मिला,युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया,सूचना पर पुलिस मौके पर है मौजूद, चंदापुर थाना क्षेत्र के मऊ गांव की घटना बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मऊ गर्वी निवासी अनूप सिंह उर्फ पम्मू सिंह के रूप में हुई है परिजनों के अनुसार पम्मू तीन दिन पहले किसी कार्य से घर से निकले थे उसके बाद से वह दोबारा घर वापस नहीं आए थे काफी खोज भी करने के बाद पर जनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट खाने में दर्ज करवाई थी आज सुबह पम्मू का शव उसी ट्यूबवेळ के हौद मे ग्रामीणों द्वारा देखा गया इसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को दी सूचना पर परिजन और पुलिस द्वारा पहुंचकर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पम्मू की मृत्यु कैसे हुई इसकी पुलिस हर पहलू से जाँच कर रही है वही घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे शोक की लहर दौड़ गई..
अनुज मौर्य रिपोर्ट