देसी तमंचा व चोरी के उपकरण के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
लालगंज, रायबरेली। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नरपतगंज चौकी क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे दो युवकों को अवैध देसी तमंचा व चोरी के अन्य उपकरण के साथ नरपतगंज चौकी इंचार्ज मनोज यादव ने मुखबिर की खास सूचना पर गुम्दापुर मोड़ के पास से चित्रसेन पुत्र महारथी व सूर्यसेन पुत्र महारथी निवासी गुम्दापुर मजरे भीरा गोविंदपुर को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से अवैध देसी तमंचा व चोरी के अन्य उपकरण बरामद हुए चित्रसेन के खिलाफ लालगंज गुरबख्शगंज भदोखर सहित कई थानों में मामले दर्ज हैं।
जबकि सूर्यसेन के खिलाफ भी स्थानी थाने पर मामले दर्ज़ है। गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी इंचार्ज मनोज यादव सिपाही राहुल कुमार, नितेश कुमार, अंकित कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
- संदीप कुमार फिजा