चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

519

प्रतापगढ़। लूट का मोबाइल व नगदी, अवैध तमन्चा कारतूस बरामद व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ, 03 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना जेठवारा)।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.04.2023 को थाना जेठवारा के उ0नि0 श्री अरुण कुमार मौर्य व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा देखभाल क्षेत्र/ चेकिंग के दौरान, मुखबिर द्वारा चोरी व लूट करने के उद्देश्य से मोटर साइकिल सवार कुछ व्यक्ति अपने साथियों के साथ गजराही नहर पुलिया के पास खडे होने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पुहंची तो 02 व्यक्ति मौके से भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर फरार हो गये व 03 अभियुक्तों 01. मोहित यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव 02. शेखर जोशी पुत्र रामजी जोशी 03. चांद जोशी पुत्र राकेश जोशी नि0गण ग्राम बासूपुर पौडिया थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ के पास से एक अवैध तमन्चा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से थाना जेठवारा के मु0अ0सं0 71/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूट का मोबाइल व 900/-रुपये बरामद किये गये। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 12.04.2023 गजराही जंगल के पास से हम तीनो साथियों ने मिलकर एक व्यक्ति से तमन्चा दिखाकर उसके 8000/- रुपये लूट लिये थे। हम लोगों ने लूट के रुपयों को आपस में बाट लिया था जो 900/- रुपये बरामद हुए हैं वह उसी लूट के हैें अपाचे मोटर साइकिल को उसी घटना में प्रयुक्त किया था। और दिनांक 08.04.2023 को थाना मान्धाता क्षेत्र के एस्सार पेट्रोल पम्प से सेल्समैन से भी लूट किये थे इस सम्बन्ध में थाना मान्धाता में मु0अ0सं0 66/2023 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। भागे हुए अभियुक्तों के बारे में पूछने पर बताया कि हम पांचो साथी हैं और हम लोग मिलकर चोरी व लूट कर अपना जीवन यापन करते हैं। फरार अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है, शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। पल्सर मोटर साइकिल के बारे में बताया कि यह मोटर साइकिल हम लोगों ने थानाक्षेत्र अन्तू के काशीपुर से चोरी की थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. मोहित यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव नि0ग्राम बासूपुर पौडिया थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
02. शेखर जोशी पुत्र रामजी जोशी नि0ग्राम बासूपुर पौडिया थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
03. चांद जोशी पुत्र राकेश जोशी नि0ग्राम बासूपुर पौडिया थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-
01. एक अदद तमन्चा 12 बोर।
02. दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
03. लूट का मोबाइल फोन व नगदी बरामद।
04. घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद।
05. चोरी की एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल बरामद।

पुलिस टीम-

 उ0नि0 श्री अरुण कुमार मौर्य, आरक्षी आनन्द प्रकाश, आरक्षी आशुतोष चौबे, आरक्षी जगजीत सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

 प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव, मु0आरक्षी पंकज दूबे, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी राजेन्द कुमार, आरक्षी जागिर सिंह, आरक्षी सत्यम यादव स्वाट टीम प्रतापगढ़।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
519 views
Click