मौदहा हमीरपुर– क्षेत्र के ग्राम पारा में बीती रात चोरी के इरादे से एक घर में घुसे बदमाशों ने भाई बहन की हत्या कर दी। सुबह इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्र अधिकारी व बिवांर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक भाई बहनके शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
अवगत हो कि थाना क्षेत्र बिवार के ग्राम पारा निवासी कृष्ण दत्त सोनी 70 वर्ष पुत्र कल्लू व उसकी सगी बहन केश कली 62 वर्ष साथ में रहते हैं। बुधवार की रात चोरी के इरादे से बदमाश उनके घर में घुस गए और दोनों भाई बहन के मुंह में कपड़ा ठूँस कर उनकी हत्या कर दी। सुबह लगभग 11:00 बजे पड़ोसी महिला ने अपनी छत से कृष्ण दत्त को संदिग्ध अवस्था में कमरे के फर्श में पड़े देखा तो उसने यह जानकारी अपने परिजनों को दी जिस पर लोगों ने कई आवाजे लगाईं तो ग्रामीणों को किसी अनहोनी का आशंका होने पर उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया हालांकि बिवार पुलिस व पुलिस क्षेत्र अधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच मृतकों के शवों व घटनास्थल की जांच पड़ताल कर उनके शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। इधर मृतकों के शरीर में चोटों व किसी घाव का निशान नहीं होने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों की आहट से कृष्ण दत्त व केश कली के जागने पर बदमाशों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूँस गला दबाकर हत्या कर दी की होगी। कृष्ण दत्त अविवाहित था। उसका छोटा भाई रमाशंकर अपने परिवार सहित कानपुर में रहता है जबकि केश कली सिसोलर थाना क्षेत्र के टोला गांव में भी ब्याही थी लेकिन लगभग 30 वर्ष पूर्व पति से ना पटने के कारण वह अपने भाई कृष्ण दत्त के साथ पl रहने लगी थी। केश कली के एक पुत्री है जो मध्य प्रदेश के लौड़ी कस्बे में ब्याही है। बताते चलें कि कृष्ण दत्त चिचारा कस्बे के रहने वाले हैं लेकिन पर यहां पर में जायदाद व खेती मिलने के कारण रहने लगे थे फिलहाल इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भर का माहौल है।
रिपोर्ट- एमडी प्रजापति
चोरी के इरादे से एक घर में घुसे बदमाशों ने भाई बहन की हत्या कर दी
1.4K views
Click