जमीन के कागज सही कराने के नाम पर पीड़ित ने लाखो रुपये हड़पने का लगाया आरोप,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

10165

सलोन,रायबरेली:जमीन के कागजात ठीक करवाने के नाम पर दो लाख पचास हजार रुपए हड़पने का आरोप। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा।विपक्षी युवक ने फसाने का आरोप लगाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आपको बताते चलें इंद्रपाल पुत्र देवतादीन निवासी ककरिया थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ने कोतवाली सलोन में तहरीर देकर अंकुर पांडेय उर्फ हर्ष पुत्र राजेश पांडेय निवासी मंशा का पुरवा मजरे कीठावा पर जमीन के कागजात ठीक करवाने के नाम पर दो लाख पचास हजार रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है की उसने अपनी जमीन के कागजात ठीक करवाने के लिए अंकुर पांडेय को नकद व चेक के माध्यम से कुल दो लाख पचास हजार रुपए दिए थे। परंतु अंकुर ने मेरी जमीन के कागजात को सही नही करवाए। जमीन का कागजात ठीक न करवाने पर जब मैंने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपित ने पैसा देने से इंकार कर दिया। और मेरा ढाई लाख रुपया हड़प लिया।वही आरोपी बनाये गए युवक हर्ष पांडे का कहना है कि उक्त प्रकरण में विपक्षी से समझौता हो चुका है।उसे जबरन फसाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायतीपत्र के आधार पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। जांच करवा कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

10.2K views
Click