संस्थान ने समाज के सशक्त, जागरुक एवं सक्रीय जनों को किया सम्मानित
लालगंज,रायबरेली
उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सक्रियता के साथ कार्य कर रही जीत वेलफेयर फाउंडेशन,उ0प्र0 समाजसेवी संस्था अपने 7 वर्ष के सामाजिक कार्यकाल को सकुशल पूर्ण करते हुए अपना सातवां वार्षिक उत्सव समाज के सशक्त,जागरुक एवं सक्रीय जनों को सम्मानित कर जनपद रायबरेली के लालगंज नगर में स्थित सुप्रसिद्ध होटल महावीर इन में भव्यता के साथ कार्यक्रम को आयोजित किया। इस आयोजन की शुरुआत सर्व प्रथम मुख्य अतिथि इंजीनियर दीपेंद्र कुमार गुप्ता, लालगंज नगर पंचायत ब्रांड एंबेसडर (जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि एडवोकेट जय सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनिक समाज सेवा संगठन, अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शेर बहादुर सिंह एवं संस्था अध्यक्ष जितेंद्र सविता के कर कमलों द्वारा श्री गणेश प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों को संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर,अंग वस्त्र एवम् प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान की इस कड़ी में कार्यक्रम प्रांगण पर उपस्थित लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार बन्धुओं के साथ ही साथ दूर–दराज से आए सामाजिक संगठन के ज़िम्मेदार पदाधिकारियों एवं समाज के सशक्त,जागरुक नागरिक गणों को भी मंचा सीन पदाधिकारियो द्वारा माल्यार्पण कर एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस क्रम में वरिष्ठ पवन द्विवेदी, उमेश श्रीवास्तव,राजेंद्र कुमार, हंसराज,अनिल गुप्ता, सुधीर अग्निहोत्री,अमित कुमार, शीतल गुप्ता, कमल कुमार, कमलेश कुमार,सेजल चौरसिया, अनुराग सोनी, रजनी सोनी,संजय तिवारी, आशीष मौर्य,प्रियांशु मौर्य,सचिन शर्मा, आनंद सिंह, बृजेश सिंह, राममिलन शर्मा, संतोष सिंह, पवन साहू, राजन प्रजापति,उमानाथ यादव, दीपक कुमार, अंकित सिंह राठौर,लक्ष्मी शंकर सिंह, रणवीर सिंह सिसोदिया,अमरेंद्र सिंह, अंशिका देवी,इंतजार सिंह, अनिल कुमार सविता, राजकुमार, राहुल निर्मल बागी सपा नेता, सतीश वर्मा, कामता प्रसाद कोटेदार,ऋषभ सेन, हरिओम शर्मा, शिवसागर, सुजीत कुमार सेन, हर्षित कुमार, कमलेश कुमार ,अमित कुमार, सरोजनी देवी, संजय तिवारी अध्यापक, मोहम्मद जीशान अध्यापक, सुरेश कुमार, अशोक कुमार फौजी,आयुष कौशल, कुलदीप कश्यप, राज कुमारी साहू,दिलीप कुमार शर्मा,आदि सैकड़ों सम्मानित जनों को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि इंजीनियर दीपेन्द्र कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और कहा कि संस्था लगातार समाज हित में कार्य कर रही है और हर जरूरतमंदों की मदद करने का भरसक प्रयास कर रही है,और कहा कि संस्था अध्यक्ष जितेंद्र सविता युवा क्रांतिकारी पत्रकार एवम् जनसेवक हैं श्री सविता के कुशल नेतृत्व में संगठन समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच कर आम जनमानस के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का निरन्तर प्रयास कर रही है।
वहीं संस्था अध्यक्ष जितेंद्र सविता ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम प्रांगण पर आए हुए समस्त जनों का आभार व्यक्त किया और शिक्षक दिवस एवं बारावफात कि समस्त जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और संस्थान के विगत 7 वर्षों के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को उससे अवगत कराया। साथ ही साथ संस्था के उद्देश्यो से भी सभी को अवगत कराते हुए बताया की संस्थान बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जन जागरूकता पे कार्य कर रही हैं, इसके साथ साथ हमारी संस्था भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने में भी अग्रसर भूमिका निभा रही हैं यदि कोई शोषित,वंचित एवं पीड़ित व्यक्ति संस्थान में अपना लिखित शिकायती पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराता है तो उसके निवारण हेतु संस्थान हर संभव मदद करती हैं,जिससे पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके।
इस अवसर पर उपस्थित संस्था उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य, सचिव ब्रजेश कुमार गुप्ता,वरिष्ठ सलाहकार रजोल सेन, संगठन प्रभारी रामदत्त द्विवेदी, विधिक सलाहकार मुकेश श्रीवास्तव उर्फ सनी, कोषाध्यक्ष हिमांशु, फतेहपुर जिला सचिव अवनीश वर्मा, शुभम गुप्ता,कन्नौज जिलाध्यक्ष गोविंद कुमार, दिलीप कुमार, रायबरेली जिलाध्यक्ष हेमराज मौर्य उपाध्यक्ष गौरीशंकर यादव,महासचिव प्रवीण कुमार,सचिव कुलदीप सिंह,उप सचिव शुभम,संगठन सलाहकार धर्मेंद्र विश्वकर्मा,संगठन प्रभारी चंदर,संगठन मंत्री लाल बचन, प्रवक्ता अमित कुमार,मीडिया प्रभारी विशाल मौर्य आदि संस्था पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।
शैलेन्द्र यादव रिपोर्ट