टोल टैक्स बचाने के चक्कर में लिंक रोड से गुजर रहा ट्रक पलटा

1846


बछरावां ,रायबरेली _स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत समोधा सुदौली मार्ग पर टोल बचाने के चक्कर में भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण खासा परेशान रहते है क्योंकि भारी वाहनों के अनुरूप सड़क न बनने के कारण मरम्मत के कुछ ही दिनों के बाद इस सड़क की हालत खस्ता हो जाती है जिससे जगह-जगह सड़कों में गड्ढे बनना और सड़क उखड़ जाने के कारण छोटे वाहनों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है इसी क्रम में आज एक सुदौली से समोधा की ओर से आ रहा ट्रक गजियापुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया गलीमत यह रही कि किसी प्रकार की जान माल का खतरा नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित बच गए हल्की-फुल्की छोटे ड्राइवर एवं उसके साथी कंडक्टर तो आई। किंतु सभी लोग सुरक्षित पाए गए सवाल यह उठता है कि थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में यह लोग अपने साथ-साथ दूसरों की भी जान खतरे में डाल देते हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मांग की इस मार्ग पर भारी वाहनों का निकलने की रोक लगनी चाहिए।या फिर भारी वाहनों के अनुरूप सड़क का निर्माण होना चाहिए।

रिपोर्ट अनूप कुमार सिंह

1.8K views
Click