डीएम ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर दिए निर्देश

922

बाँदा – डीएम आनंद कुमार सिंह ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। और कार्य की प्रगति को जाना। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर कोई खामी न मिले पूरी तरह सतर्कता वरतने के आदेश दिये। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे को लेकर उन्होंने गहनता से विचार विमर्श भी किया।

बता दे डीएम आनंद कुमार सिंह ने कार्य प्रगति को लेकर सुबह 10:00 बजे अपने आवास में पहले परियोजना अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसके बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। और समय में कार्य को पूरा करने को कहा। मौके पर मौजूद पैकेज- 1 के अधिशाषी अभियंता गौरव कुमार व पैकेज- 2 के अधिशाषी अभियंता कमलेश कुमार ने पूरे प्रोजेक्ट के बारे में डीएम को अवगत कराया। और साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता से कहा कि अगर किसी प्रकार का व्यवधान आए तो तत्काल हमारे संज्ञान में लाकर तत्काल निस्तारण कराया जाए।

इस मौके पर स्टेनो डिप्टी कलेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार अवधेश निगम, मव ई बुजुर्ग लेखपाल भानू गुप्ता व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

922 views
Click