डीएम मिर्ज़ापुर ने कछवा बाज़ार में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का किया उद्घाटन

479

मिर्ज़ापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को कछवा बाज़ार में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का दीप प्रज्ज्वलित तथा फ़ीता काटकर उद्घाटन किया।

जिलाधिकारी ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों को मिर्ज़ापुर ज़िले के कछवा बाज़ार में शाखा खोलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्ष 2023-24 में एचडीएफसी की कई शाखाएँ खुल चुकी है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में और भी बैंक नई शाखायें खोलने जा रही है। जिलाधिकारी ने बैंक के उत्तरोत्तर विकास की कामना की।

इस अवसर पर सर्किट हेड मनीष टंडन, क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, बाल मुकुंद, ब्लाक प्रमुख मझवां सुरेश सिंह, वाराणसी के आराजीलाईन ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल, कछवा बाज़ार की चैयरमैन मिताली जायसवाल, शाखा प्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण और क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राजकुमार गुप्ता

479 views
Click