रायबरेली – शनिवार को सदर तहसील में तहसील दिवस के अवसर पर जहां एक ओर जिम्मेदार अधिकारी लोगों की समस्या और फरियाद सुन रहे थे वहीं उनकी आंखों के सामने राजस्व विभाग के कर्मचारी लोग अपने टेबल पर सोते हुए और रील को मोबाइल में देखते हुए कैमरे में हो गए कैद आपको बताते चलें आज शनिवार को सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में चल रहा था

उनके साथ क्षेत्राधिकार सदर तहसीलदार नयाब तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी लोग मौजूद थे और क्षेत्र से आई हुई राजस्व विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों को जनसुनवाई में सुन रहे थे वहीं दूसरी ओर तहसील दिवस में मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारी अपनी टेबलों पर सोते हुए और रील को देखते हुए देखे जा सकते थे जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक ओर उच्च अधिकारी जिम्मेदारी से लोगों की फरियादों को सुन रहे थे वही बिना डर के कर्मचारी लोग रील देखने और सोने में व्यस्त थे या कोई पहला मामला नहीं है जब तहसील में तहसील दिवस के समय कर्मचारी आराम फरमाते या मोबाइल में गेम खेलने या वीडियो देखते पहले भी नजर आ चुके हैं. इससे यह सब जाहिर होता है कि कर्मचारियों के अपने अधिकारियों से कोई भी डर नहीं है.
अनुज मौर्य रिपोर्ट