रायबरेली –मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ के निकट मॉडल शॉप के सामने बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,मलिकमऊ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और विपरीत दिशा से आ रही कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
स्थानीय राहगीरों ने तुरंत कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर मिल एरिया पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया और यातायात को सामान्य कराया। वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक के साथ मौके से फरार हो गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


