तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से हुआ घायल

5965

लालगंज (रायबरेली)कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित बाल्हेमऊ नहर पुलिया के पास बुधवार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार पिलखा गांव निवासी जुगुल किशोर (60) साइकिल से रेल कोच फैक्ट्री की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

6K views
Click