दबंगों ने मां-बाप और उसके बेटे पर किया जानलेवा हमला

5886

रायबरेली- मामूली सी बात को लेकर दबंगों ने एक युवक व उसके मां-बाप पर जानलेवा हमला कर दिया । लहूलुहान अवस्था में तीन लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने एक की हालत गंभीर देखते हुए एडमिट कर लिया।

घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे नंदन दास के रहने वाले राम सजीवन ने बताया कि गांव के रहने वाले श्री राम, राजेंद्र, विक्रम और जीत लाल ने उसके परिवार पर 28 फरवरी को हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था। साथ ही उसकी मां व पिता शत्रोहन कुमार के ऊपर भी हमला किया गया। जिसमें वे दोनों भी घायल हो गए। घायल राम सजीवन ने बताया कि विपक्षीगण दबंग किस्म के हैं जो आए दिन उनके साथ मारपीट किया करते हैं। घटना के दिन
पीड़ित अपनी मां को लेकर डॉक्टर के पास जा रहा था। तभी नाली की ईंटों कोई विपक्षियों ने हटा दिया था। जिसको लेकर वह और उसकी मां मोटरसाइकिल से गिर गए थे। जिस पर उसने नाराजगी जताई तो विपक्षी लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया।

पीड़ित की तरफ से नसीराबाद थाना पुलिस में 1 मार्च को तहरीर दी गई थी। थाना इंचार्ज कमलेश कुमार ने बताया कि शत्रोहन कुमार की तरफ एप्लिकेशन आई थी जिसके बाद आज पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

5.9K views
Click