सरीला (हमीरपुर) जरिया थाना क्षेत्र के बरगंवा गांव में बिल्डिंग की दुकान चला रहे एक दुकानदार पर दो युवकों ने सोमवार शाम लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ डाला। घायल अवस्था में वह खून से लथपथ चौकी पहुंचा, लेकिन हमलावर अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।
बरगंवा निवासी भूपेंद्र ने बताया कि वह गांव में बिल्डिंग की दुकान करता है। सोमवार शाम गांव के ही दीपक और करण दुकान पर पहुंचे और गेट की बिल्डिंग करने को कहने लगे पीड़ित ने समझाया कि काम बंद हो चुका है, सुबह आइए, तो दोनों भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।आरोप है कि दोनों ने दुकान में ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब भूपेंद्र ने 112 नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसका मोबाइल छीनकर फेंक दिया और तोड़ डाला। इसी दौरान उसके सिर पर लाठी से हमला किया गया, जिससे वह खून से लथपथ हो गया।
घायल अवस्था में भूपेंद्र बरगंवा पुलिस चौकी पहुंचा, जहां ड्यूटी पर मौजूद सिपाही ने पहले इलाज कराने की सलाह दी। भूपेंद्र का आरोप है कि घटना के कई घंटे बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।थाना प्रभारी जरिया मयंक चंदेल ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्त कर ली गई है। जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट