देल्हूपर थाना में पहली हत्या, सगे भाइयों पर हमला

3013

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में तीन नये थानों में देल्हूपुर थाना क्षेत्र के शनिदेव चौकी के बगल कुशफ़रा ग्राम सभा में दो सगे भाइयों पर लगभग 10:15 बजे अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला कर दिया। 
हमले में छोटे भाई बच्चा सरोज की मौत। वही छोटे भाई लल्लू सरोज के हाथ और चेहरे पर लगी गंभीर चोट।

मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस जांच पड़ताल जुटी
हत्या से इलाके में सनसनी हत्या के मामले में पुलिस जांच के बाद को सकता है बड़ा खुलासा।

-अवनीश कुमार मिश्रा 

3K views
Click