फरार महंत गुरु चरण दास की संपत्ति कुर्क होगी

584

अयोध्या थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुर रामजानकी मन्दिर दुराही कुवाँ स्थित नाई मन्दिर में फर्जी दस्तावेज के सहारे कथित महन्थ गुरु चरण दास उर्फ देवेंद्र ठाकुर महन्थ बनकर कर रहा है जालसाजी महन्थ दिनेश दास ने न्यायालय एफटीसी सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट से कथित महन्थ गुरु चरण दास के खिलाफ परिवाद संख्या 4115/18 धारा 467 आईपीसी के तहत जारी कर रखा है जिसे न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के द्वारा दिनांक 19,4,2020 को अभियुक्त घोषित कर रखा है जो दो वर्ष से फरार चल रहा है नाई मन्दिर के श्रीमहन्थ
दिनेश दास का आरोप है कि उनके पक्ष में न्यायालय के द्वारा स्टे भी हो चुका हैजब कि न्यायालय ने कथित महन्थ गुरु चरण दास को गिरफ्तार कर न्यायालय में 6अगस्त को पेश करने का आदेश दिया था और वह खुलेआम घूम रहा है पर थाना राम जन्मभूमि की पुलिस उसे खोज नही पाई उप निरीक्षक सुधीर कुमार ने न्यायालय अपनी रिपोर्ट देते हुवे कुर्की की कार्यवाही की धारा 82,83 की मांग की है अब इस मामले की सुनवाई22अगस्त को होगी उक जानकारी रामजानकी नाई मन्दिर महन्थ दिनेश दास ने दी है

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

584 views
Click