नकली लिमोजीन कार मॉडिफाई से करते थे शादी बुक, चढ़ गए इनकाउंटर स्पेशलिस्ट के हत्थे

904

सलोन, रायबरेली। शादी ब्याह में शेखी बघारने व दिखावे के लिये लोग क्या क्या नही करते हैं। कोई बारात में महंगी गाड़ियां लेकर पहुंचता है तो कोई हेलीकॉप्टर तक ले आता है। ऐसा ही ताजा मामला सलोन से निकल कर सामने आया है जहां एक शादी समारोह में एक विदेशी गाड़ी को मंगवाया गया था, लेकिन जो गाड़ी शादी मव पहुँची थी वो मॉडिफाई करवा कर विदेशी गाड़ी में तब्दील कर दिया गया था और विदेशी गाड़ी वाला रेट भी लिया जाता था जब ये गाड़ी सलोन में बिना नम्बर के घूमती दिखाई दी तो पुलिस ने उस कार को जब्त करके थाने में पहुंचा दिया।

आपको बताते चले दरसल तो तस्वीरों में आप गाड़ी देख रहे हैं वी लग्जरी विदेशी कार लिमोजिन की मॉडिफाई कॉपी हैं सलोन कोतवाली क्षेत्र में इस गाड़ी को बुक करवा कर एक बारात में कार सजा कर लाया गया था लेकिन यह गाड़ी मानकों के विपरीत थी। जिसकी लम्बाई 16 फीट से ज्यादा है।

गाड़ी पर नंबर नही था और काले शीशे भी गाड़ी पर लगा रखे थे। पुलिस को सूचना मिली इस प्रकार की गाड़ी सलोन में दौड़ रही है तो उसकी जांच करवाई गई और फिर पुलिस कार व उसके ड्राइवर को अपने साथ उसकी गाड़ी को थाने में ले आये। फिलहाल यह गाड़ी किसकी है गाड़ी का नम्बर क्या है उसका भी पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है। फिलहाल यह कार इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

904 views
Click