प्रतापगढ़ जिले के कटरा गुलाब सिंह बाजार नगर पंचायत की बैठक विकास से संबंधित नगर पंचायत के कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह बोर्ड में कल 15 सम्मानित सभासद बोर्ड में हैं जिसके सापेक्ष आज बैठक में 14 सभासद मौजूद रहे। विकास के मुद्दे पर सभी सम्मानित सभासदों ने अपने-अपने वार्ड से विकास हेतु लिखित कार्य दिए। उक्त बैठक में अधिशासी अधिकारी कटरा गुलाब सिंह बाजार के अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा प्रतापगढ़ सांसद एसपी पटेल के प्रतिनिधि बल पटेल विश्वनाथगंज विधायक के प्रतिनिधि और रॉबिन पटेल के अलावा सभासद मोतीलाल चौधरी राम आसरे पटेल शमशाद अहमद दशाराम विनोद सिंह फूल कुमारी संजय कुमार श्रीमती गीता देवी अशोक कुमार केतकी सिंह विनय सिंह अपने सम्मानित सभासदों का अध्यक्ष कटरा गुलाब सिंह बाजार अशोक कुमार मुन्ना यादव ने आभार व्यक्त किया स्वागत सम्मान किया।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह बाजार की बैठक संपन्न
6K views
Click