नलों की मरम्मत का कार्य शुरू

3210

(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी- जनपद के आखरी छोर पर स्थित ब्लॉक सिंहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखन गांव के नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा गांव में खराब पड़े इंडिया मार्का हैंड पंप को सही कराने का काम शुरू कर दिया है। इससे गांव के लोगों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। काफी दिनों से खराब पड़े नल पानी नहीं दे रहे थे। नलों में पानी न निकलने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अपने प्रतिनिधि को मौके पर भेजकर नलो की मरम्मत का काम शुरू करा दिया नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद ने बताया कि काफी दिनों से गांव के कई इंडिया मार्का हैंड पंप खराब पड़े थे।जो अपने अस्तित्व को तरस रहे थे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सही करवा दिया है। साथ ही कुछ हैंडपंप में बालू चढ़ रहा है। उनका भी जल्द रिबोर करा कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

3.2K views
Click