शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मजिगवां में संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता का शव मिलने से हड़कम्प मच गया, मृतका के मैके पक्ष ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। मैके पक्ष की सूचना पर पुलिस रात्रि से ही घटना स्थल पर मौजूद है। मृतका के ससुर धर्मेश चतुर्वेदी के मुताबिक उनकी बहू रानी चतुर्वेदी उम्र 23 वर्ष पत्नी सतीश चतुर्वेदी का शव सोमवार की रात्रि लगभग 8 बजे छत पर स्थित बरामदे में पलंग पर पड़ा मिला, ससुराली जन विद्युत करंट से मौत की बात बता रहे हैं।

ससुरालीजनों के मुताबिक घटना के समय मृतका का पति सतीश चतुर्वेदी दिल्ली में था। वहीं सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता शिवकुमार तिवारी, मां मुन्नी तिवारी, भाई बबलू तिवारी निवासी हाउस नम्बर 254 वार्ड नम्बर 5 नगर पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर, जनपद बस्ती ने ससुराली जनों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। मायके पक्ष उच्चाधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचने का इंतजार कर रहा है। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है,शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मैका पक्ष ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगा रहा है मामले में अभी तहरीर नही मिली है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट