केंद्रीय विद्यालय महोबा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
बता दें कि महोबा के केंद्रीय विद्यालय में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया जिसकी बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिला नशा मुक्ति केंद्र महोबा द्वारा यह आयोजन संपन्न कराया गया है जिला नशा मुक्ति केंद्र के चिकित्साअधिकारी डॉक्टर तनवीर कौशल ने छात्रों को नशा मुक्त रहने की अपील की तथा नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई है उन्होंने कहा कि नशे का प्रभाव आजकल युवा पीढ़ी में सबसे तेजी से दौड़ रहा है युवा नशे से दूर रहे क्योंकि नशा नस्ल ही खत्म कर देता है इसी क्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर तहसीम अहमद, काउंसलर नीलू चतुर्वेदी ने भी नशा मुक्ति व समाज को नशा रूपी अभिशाप से दूर रहने की अपील की छात्रों के बीच पहुंचकर छात्रों को शपथ भी दिलाई गई कि वह नशे से दूर रहें छात्रों को कहा गया कि आप नशे से दूर रहेंगे तो लंबी उम्र के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य भी आपका बना रहेगा। नशे की लत लग जाने से परिवार ही नहीं परिवार के साथ-साथ कई जिंदगियां भी तबाह और बर्बाद हो जाती हैं। इसी क्रम में जिला नशा मुक्ति केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तनवीर कौशल, प्रोजेक्ट मैनेजर तहसीमअहमद, काउंसलर नीलू चतुर्वेदी ,प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अर्चना चतुर्वेदी व मधुकर सिंह आदि उपस्थित रहे केंद्रीय विद्यालय महोबा की तरफ से प्रधानाचार्य श्रीमती राजकुमारी श्रीमती मोहिनी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
972 views
Click