निपुण मूल्यांकन परीक्षा तिथि में बदलाव, 15 की जगह 18 अक्टूबर को होगा EXAM

5563

महराजगंज, रायबरेली। निपुण मूल्यांकन परीक्षा अब 15 अक्टूबर की बजाय 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। कक्षा 1 से 8 तक के शत-प्रतिशत बच्चों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी।

राज्य परियोजना कार्यालय से ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर भेजे गए प्रश्न-पत्रों के माध्यम से यह त्रैमासिक आकलन किया जाएगा। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का आकलन करते हुए शिक्षक स्वयं ओएमआर शीट भरेंगे, जबकि कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों को स्वयं ओएमआर शीट भरनी होगी।

यह बेसलाइन एसेसमेंट है, जिसके लिए किसी भी बच्चे को आकलन से पूर्व तैयारी नहीं करानी है। दिसंबर 2021 में प्रारंभ किए गए निपुण भारत मिशन के तहत पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत अयोध्या एवं लखनऊ मंडल में दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

नैट -वन की परीक्षा हेतु सभी विद्यालयों को नौ अंकों की आईडी उपलब्ध कराई गई है।शिक्षकों को परीक्षा समाप्ति के बाद सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर शीट स्कैन करनी है। आकलन मे तकनीकी सहयोग देने के लिए एआरपी व एसआरजी को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

5.6K views
Click