पनवाडी क्षेत्र के दर्जन भर स्थान पर संचालित है लकड़ी परिवहन के डंप हैं

880

प्रतिबंधित हरे पेड़ों को काटकर ट्रको के द्वारा बाहर शहरों में किया जा रहा है परिवहन।

4 दिन से अखबारों की सुर्खियां बढ़ा रही है अवैध लकड़ी के डंप।

महोबा , विकासखंड पनवाड़ी क्षेत्र में सरकार के द्वारा हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर पर्यावरण संतुलन हेतु धरती पर हरीतिमा लाने को सरकार पौधा रोपण के कार्य मे प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये ब्यय कर रही है किंतु महोबा जिले के पनवाड़ी में वन विभाग के अफसरों के भ्रष्ट व नकारा रवैय्ये के कारण वनीकरण कार्यक्रम में लगातार पलीता लग रहा है। सरकारी कार्यक्रम को तार-तार करने में महोबा सदर की वन रेंज तो अव्वल भूमिका निभा रही है। वनो की कटान करने वालों से सांठगांठ करके यहां तैनात अधिकारी और कर्मचारी केवल अपना घर भरने में लगे है। पनवाड़ी रेंज कार्यालय से सटे जंगल नदी क्षेत्र के पेड़ो की जारी कटान का हाल बताने को काफी है। पनवाड़ी वन रेंज के क्षेत्र चोका सौरा नगारा स्यौडी एवं वर्मा नदी धसान नदी के किनारे मौजूद पेड़ो पर हर रोज पूरे दिन कुल्हाड़े चलते है एवं ट्रैक्टरों के द्वारा आरा मशीन एवं दूसरे जनपदों में भेजने का कार्य किया जा रहा है वही कई बार मोबाइल फोन के जरिए वन रेंज अधिकारी को सूचना दी गई लेकिन महकमा आंखे मूंदे रहता है। जेब गर्म हो जाने के कारण इन अवैध कटान करने वालो से कोई नही बोलता। रोज सैकड़ो पेड़ काटकर जंगलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों को नंगा किया जा रहा है। अब बताइए भला इन हालातों में सरकार का पौधारोपण अभियान कितना सफल होगा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

880 views
Click