महराजगंज रायबरेली , पशुपालन विभाग द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के बहादुर नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में पशुपालकों के 305 पशुओं का इलाज करने के साथ ही नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
क्षेत्र के बहादुर नगर में आयोजित मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह ने गोवंश की पूजा कर किया। मेले में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ साकेत यादव ने पशुपालकों को ठंड से बचाव,ससमय टीकाकरण,नि: शुल्क कृत्रिम गर्भाधान के साथ ही विभाग की अन्य लाभकारी योजनाएं व 1962, मोबाइल वेटनरी यूनिट,पशु बीमा, बकरी पालन, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना की जानकारी दी। मेले मे डॉ साकेत यादव, रशीद अहमद पoप्र ०अo डिघिया, देवेश कुमार, राधेश्याम चo श्रेo पशु मैत्री राजेंद्र कुमार, राजीव कुमार, रियाज़ अहमद, अमित, सुशील, अतुल रामप्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया
4.7K views
Click


